देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में गुरुवार को बीजेपी जिला जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और विधायकों से अलग-अलग फोन पर बात की। उन्होंने भाजपा वाराणसी जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से 3 मिनट 54 सेकंड फोन पर बात कर संसदीय क्षेत्र में कोरोनावायरस की स्थिति का जायजा लिया। बातचीत के दौरान मोदी ने लोगों के लिए मास्क की जगह टॉवल और स्कार्फ इस्तेमाल करने का सुझाव दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष के मुताबिक करीब तीन बजे प्रधानमंत्री मोदी का फोन आया था। उन्होंने आरोग्य ऐप को डाउनलोड करने और लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने का सुझाव दिया।
हंसराज ने बताया कि पीएम मोदी ने लोगों की सुरक्षा के लिए हम सभी को मिशन मोड पर काम करने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा, मास्क के लिए अधिक पैसा और समय गंवाने की जरूरत नहीं है। हंसराज ने बताया, पीएम मोदी ने यह सुझाव तब दिया जब हमने उन्हें बताया कि पार्टी कार्यकर्ता लोगों के लिए मास्क बनाकर बांट रहे हैं। पीएम ने कार्यकर्ताओं से कहा, लोगों को जागरूक कीजिए। सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए कहें। यह विकल्प बेहतर भी है और इसमें कोई रुपया भी खर्च नहीं होगा। कोरोना का संक्रमण मुंह, नाक और आंखों से फैलता है। ऐसे में लोग चेहरे को ढककर रखें। प्रधानमंत्री की सलाह पर जिला अध्यक्ष ने वाराणसी में लोगों के बीच गमछा(स्कार्फ) बांटने की योजना बनाई है।
प्रधानमंत्री को उम्मीद देश को जल्द ही कोरोना पर विजय मिलेगी
वाराणसी के सेवापुरी से विधायक नीलरतन पटेल नीलू ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले लॉकडाउन का हाल पूछा। इस पर उन्हें बताया कि सभी लोग इस समय घर ही हैं। लोग लॉकडाउन का पालन कर एक दूसरे की मदद करते हैं। पीएम ने कहा कि लोगों की सेवा में कोई कमी नही रहनी चाहिए। सभी लोग अपने मोबाइल में आरोग्य ऐप डाउनलोड करें। प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि देश को जल्द ही कोरोना पर विजय मिलेगी।
देश में कोरोना के 6 हजार 843 मामले
देश में कोराना संक्रमण के मरीजों की संख्या 6 हजार 843 हो गई है। आज 126 नए मामले सामने आए। इनमें से मध्यप्रदेश में 36, राजस्थान में 26, गुजरात में 21, महाराष्ट्र में 16, पश्चिम बंगाल में 13 मरीज मिले हैं। जम्मू-कश्मीर और ओडिशा में 4-4, आंध्रप्रदेश और बिहार में 2-2, जबकि झारखंड में 1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गुरुवार को देश में एक दिन में रिकॉर्ड 809 पॉजिटिव मिले थे। वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को आगरा में पांच और मेरठ में छह पॉजिटिव मिले। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 410 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 31 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं, अब तक चार लोगों की मौत हुई है।