कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में एयर इंडिया ने खासी भूमिका निभाई है। दो हफ्ते में करीब 100 से ज्यादा फ्लाइट्स का संचालन किया। इसके तहत विदेश में फंसे भारतीयों को निकालने के साथ ही राहत और चिकित्सीय सामग्री पहुंचाने में एयर इंडिया सबसे आगे रही। इनमें दिल्ली-शंघाई के बीच और हॉन्गकॉन्ग से महत्वपूर्ण मेडिकल कार्गो ट्रांसपोर्टेशन भी शामिल था। इसको लेकर पाकिस्तान का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) भी एयर इंडिया की तारीफ कर चुका है। इस योगदान को लेकर अब एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) राजीव बंसल ने भी अपने साथियों की सराहना की है। गुरुवार को उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान आपने मानवता की सेवा के लिए निस्वार्थ योगदान दिया। इसके लिए हमें प्रत्येक साथी पर गर्व है।
बंसल ने अपने सहयोगियों के नाम लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘आप में से हर किसी ने अपने जीवन की आखिरी सांस तक लड़कर कोरोनावायरस के काले बादलों को हटाने में सहयोग किया है। इससे महामारी से उभरने की उम्मीद बंधी है। हमारे सामने यह विशाल चुनौती है। महामारी फैलने के बाद एयरलाइंस ने कई रेस्क्यू उड़ानें भरीं। संकट के इस समय में एयर इंडिया अपने देश के लिए पंख फैलाए तैयार रही।
दूतावासों के अनुरोध पर 18 चार्टर्ड उड़ानें भरीं
बंसल ने कहा कि तमाम संकटों के बाद भी दूतावासों के अनुरोध पर एयर इंडिया ने जर्मनी, फ्रांस, आयरिश और कनाडाई नागरिकों के लिए 18 चार्टर्ड उड़ानों को पूरा किया। हमने मानवता के नाते भारत में फंसे हुए लोगों को संकट से बचाकर उन्हें हरसंभव मदद दी। बंसल ने एयरलाइंस के सदस्यों को आश्वासन दिया कि इन कोशिशों में संगठन उनके साथ खड़ा है।
मुझे यकीन है एक दिन हम फिर एक साथ होंगे
बंसल के मुताबिक, इस महामारी से लड़ाई में हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे। कोशिश है कि हमें कोई ऐसा हथियार मिले, जिससे कोरोना से निपटना आसान हो जाए। फिलहाल हमारी मेडिकल टीम 24 घंटे इमरजेंसी में लोगों को कंसल्टेंसी उपलब्ध करा रही है। हमारे लिए अपने कर्मचारियों के सेहत की सुरक्षा उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी अपने यात्रियों की। यही कारण है कि हमने कोरोना के जोखिम को कम करने का हरसंभव प्रयास किया है।
‘‘तमाम ऐहतियाती कदमों के कारण ही दुनियाभर में चार्टर्ड फ्लाइट्स को उड़ाने वाले कई क्रू मेंबर्स में से अब तक सिर्फ एक ही कोरोना से पॉजिटिव मिला है। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि पाॅजिटिव मेंबर को पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। हम राष्ट्र और मानवता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी से निवेदन है कि घर पर रहें। शांति बनाए रखें। अफवाहों पर ध्यान न दें। मुझे यकीन है, एक दिन हम फिर एकसाथ होंगे।’’
देश में अब तक 6 हजार 412 मामले
देश में कोराना संक्रमितों की संख्या 6 हजार से ज्यादा हो गई है। गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 809 पॉजिटिव मिले थे। यह संक्रमितों की संख्या में अब तक का सबसे तेज इजाफा था। इससे पहले, 5 अप्रैल को एक दिन में 605 मामले सामने आए थे।